Friday, Apr 26 2024 | Time 22:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 7680 पहुंची

राजस्थान में कोरोना संक्रमित संख्या 7680 पहुंची

जयपुर 27 मई (वार्ता) राजस्थान में कोरोना के 144 नये मामले सामने आने से आज इनकी संख्या बढकर 7680 पहुंच गयी वहीं दो मरीजों की और मौत हो जाने पर इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 172 हो गयी।

चिकित्सा विभाग की अपराह्न दो बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सबसे अधिक 64 मामलें झालावाड़ में सामने आये हैं जिससे झालावाड़ में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 135 पहुंच गई। इसी तरह कोटा में 18, जयपुर में 15, जोधपुर में 13, नागौर में 12, भरतपुर में आठ, सीकर में सात, झुंझुनूं में दो तथा भीलवाड़ा, बीकानेर, दौसा,डूंगरपुर एवं करौली में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

राज्य में अब तक अजमेर में 309, अलवर में 51, बांसवाडा में 85, बारां मे पांच, बाडमेर में 91, भरतपुर में 151 भीलवाडा में 128, बीकानेर में 86, चित्तौडगढ में 174, चुरू में 85, दौसा 46, धौलपुर मे 43, डूंगरपुर में 332, गंगानगर में दो, हनुमानगढ में 14, जयपुर में 1875, जैसलमेर में 68, जालोर में 154, झुंझुनूं में 98, जोधपुर में 1291, करौली में 11, कोटा में 414, नागौर में 416, पाली मे 360, प्रतापगढ में 13 राजसमंद 126, सवाई माधोपुर में 19, सीकर में 158 सिरोही 139 टोंक में 159 उदयपुर में 517 कोरोना के मामले सामने आ चुके है।

बुधवार को दो करोना संक्रमित मरीजों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 172 पहुंच गई।

अब तक तीन लाख 50 हजार 600 सैंपल लिए गये हैं इनमें तीन लाख 38 हजार 611 मामलों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली हैं जबकि 4309 की रिपोर्ट आनी शेष हैं। राज्य में अब तक 4341 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इनमें 3779 को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई हैं।

जोरा

वार्ता

image