Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 29 नये मामलों के साथ एक मरीज की मौत

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 29 नये मामलों के साथ एक मरीज की मौत

जयपुर 06 दिसंबर (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मामलेे बढ़ते जा रहे हैं और सोमवार को इसके 29 नये मामले सामने आए वहीं एक मरीज की मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटो में नये मामलों में 12 की वृद्धि हुई। प्रदेश में बीकानेर में आज इसके एक और मरीज की मौत हो जाने से पिछले चार महीनों से भी अधिक समय में इससे यह दूसरी मौत सामने आई हैं। इससे पहले पिछले दिनों जयपुर में एक मासूम बच्चे की कोरोना से मृत्यु हो गई थी। एक और मौत होने से बीकानेर में इससे अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 546 हो गई जबकि प्रदेश में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 8956 पहुंच गई।

नये मामलों में सर्वाधिक 15 मामले जयपुर में सामने आए हैं जबकि उदयपुर में तीन, अजमेर एवं जोधपुर में दो-दो, अलवर, अलवर, बाड़मेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागौर एवं पाली में एक-एक नया मामला सामने आया। राज्य के 22 जिलों में कोई नया मामला सामने नहीं आया।

नये मामलों से प्रदेश में इसके मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख 54 हज़ार 920 हो गई। 28 मरीजों के और स्वस्थ होने से राज्य में अब तक नौ लाख 45 हज़ार 743 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 221 हैं, इनमें सर्वाधिक 102 सक्रिय मरीज जयपुर में है जबकि बीकानेर में 28, अजमेर में 20, उदयपुर 14 एवं अलवर में 12 तथा अन्य 14 जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।

राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 54 लाख 76 हजार 99 लोगों के नमूने लिए गए।

जोरा

वार्ता

image