Friday, Apr 26 2024 | Time 17:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में सोमवार को नौ हजार से अधिक नये मामलों के साथ पांच मरीजों की मौत

राजस्थान में सोमवार को नौ हजार से अधिक नये मामलों के साथ पांच मरीजों की मौत

जयपुर 17 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के सोमवार को नौ हजार से अधिक नये मामलों के साथ पांच और मरीजों की मौत हो गई।

चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में नौ हजार 236 नये मामले सामने आये जो पिछले चौबीस घंटों में इनमें 333 की कमी आई जबकि जयपुर में तीन तथा अलवर एवं बारां में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से इससे जयपुर में इसके मृतकों की संख्या बढ़कर 1988 तथा अलवर में 310 एवं बारां में 62 पहुंच गई। राज्य में कोरोना से अब तक नौ हजार दस लोगों की मौत हो चुकी है।

नये मामलों से सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हजार 742 हो गई। नये मामलों में जयपुर जिले में 2327, अलवर में 970, जोधपुर में 701, बीकानेर में 326, अजमेर में 290, कोटा में 356, पाली में 385, चित्तौड़गढ़ में 244, बाड़मेर 330,भीलवाड़ा 362, उदयपुर में 447, हनुमानगढ़ में 347 एवं सीकर में 241 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए।

इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक दस लाख 46 हजार 895 हो गई। प्रदेश में 5894 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक नौ लाख 71 हजार 143 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रदेश में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 20 हजार 76 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 4643, अलवर में 6013, उदयपुर में 3791, अजमेर में 2127, बीकानेर में 3093, कोटा में 3006, भीलवाड़ा में 1760, भरतपुर में 2949, बाड़मेर में 2336 चित्तौड़गढ़ में 1472, सीकर 1404, सवाईमाधोपुर में 1152, हनुमानगढ़ में 1357, पाली में 1719 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।

राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 70 लाख 91 हजार 353 लोगों के नमूने लिए गए।

जोरा

वार्ता

image