Friday, Apr 26 2024 | Time 12:17 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बिहार आगमन कल

पटना 14 नवंबर (वार्ता) राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद समस्तीपुर जिले में पूसा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय के पहले एवं राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), पटना के आठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए एकदिवसीय दौरे पर कल बिहार आएंगे।
श्री कोविंद नयी दिल्ली से पटना हवाईअड्डा कल सुबह पौने दस बजे पहुंचेंगे। इसके बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। इस दौरान राष्ट्रपति के साथ बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे।
राष्ट्रपति समस्तीपुर से लौटने के बाद राजभवन में दोपहर का भोजन करेंगे। इसके बाद शाम चार बजे वह राजधानी पटना के गांधी मैदान के निकट ज्ञान भवन में एनआईटी के आठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान श्री कोविंद एनआईटी के मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे।
श्री कोविंद दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के बाद शाम पांच बजे नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
सूरज राम
वार्ता
image