Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:39 Hrs(IST)
image
राज्य


राहत की खबर, न्यायालयों ने लिया अस्पतालों तथा मजदूरों की दुर्दशा का संज्ञान: मायावती

राहत की खबर, न्यायालयों ने लिया अस्पतालों तथा मजदूरों की दुर्दशा का संज्ञान: मायावती

लखनऊ, 28 मई(वार्ता )बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि 65वें दिन थोड़ी राहत की खबर है कि माननीय न्यायालयों ने सरकारी एवं निजी अस्पतालों की बदहाली तथा प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा का संज्ञान लेते हुये केन्द्र और राज्य सरकारों से सवाल- जवाब शुरू किया है।

सुश्री मायावती ने गुरूवार को ट्वीटकर कहा “देश में लाॅकडाउन के आज 65वें दिन यह थोड़ी राहत की खबर है कि माननीय न्यायलयों ने कोरोनावायरस की जाँच/इलाज में सरकारी अस्पतालों की बदहाली, निजी अस्पतालों की उपेक्षा व प्रवासी मजदूरों की बढ़ती दुर्दशा व मौतों के सम्बंध में केन्द्र व राज्य सरकारों से सवाल-जवाब शुरू कर दिया है। ”

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूर घर लौटने के लिय मजबूर है। मीडिया के माध्यम से पता चलता है कि श्रमिकों की कैसी दुर्दशा हो रही है। कई श्रमिक रास्ते में ही दम तोड़ दे रहे है। केन्द्र और राज्य सरकारों को इसकी बिलकुल चिन्ता नही है।

बसपा अध्यक्ष ने कहा “ जिस प्रकार से लाॅकडाउन से पीड़ित व घर वापसी को लेकर मजबूर प्रवासी श्रमिकों की बदहाली व रास्ते में उनकी मौत आदि के कड़वे सच मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने हैं वह पुनःस्थापित करते हैं कि केन्द्र व राज्य सरकारों को इनकी बिल्कुल भी चिन्ता नहीं है, यह अति-दुःखद।”

भंडारी

वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 11:53 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
image