Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:04 Hrs(IST)
image
खेल


रहाणे के 81 और जडेजा के 58 से भारत के 297

रहाणे के 81 और जडेजा के 58 से भारत के 297

एंटीगा, 23 अगस्त (वार्ता) उपकप्तान अजिंक्या रहाणे की 81 रनों की बेहतरीन संघर्षपूर्ण पारी और आलराउंडर रवींद्र जडेजा के शानदार 58 रन से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहली पारी में 297 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया।

भारत ने कल के छह विकेट पर 203 रन से आगे खेलना शुरू किया और 297 रन बनाये। रहाणे ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 163 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए जबकि जडेजा ने 112 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के के सहारे 58 रन बनाये।

सुबह रिषभ पंत ने 20 और रवींद्र जडेजा तीन रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। पंत अपने स्कोर में चार रन का इजाफा कर 24 रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने 47 गेंदों की पारी में चार चौके लगाये। भारत का सातवां विकेट 207 के स्कोर पर गिरा।

जडेजा ने इशांत शर्मा के साथ आठवें विकेट के लिए 60 रन जोड़कर भारत को सम्मानजनक स्कोर की तरफ अग्रसर कर दिया। इशांत ने 62 गेंदों में 19 रन बनाये।जडेजा अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 297 के स्कोर पर आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।

केमार रोच ने 66 रन पर चार विकेट, शैनन गेब्रियल ने 71 रन देकर तीन विकेट और रोस्टन चेज ने 58 रन पर दो विकेट लिए।

भारत ने कल टॉस हारने के बाद खौफनाक शुरुआत की और अपने शीर्ष तीन बल्लेबाज मात्र 25 रन के स्कोर तक गंवा दिए। ओपनर मयंक अग्रवाल पांच, अभ्यास मैच में शतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा दो और कप्तान विराट कोहली नौ रन बनाकर आउट हो गए।

राहुल और रहाणे ने चौथे विकेट के लिए 68 रन की मजबूत साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। लेकिन रोस्टन चेज ने राहुल को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। राहुल ने 97 गेंदों की संघर्षपूर्ण पारी में पांच चौकों की मदद से 44 रन बनाये। राहुल का विकेट 93 के स्कोर पर गिरा।

राहुल के पवेलियन लौटने के बाद रहाणे ने हनुमा विहारी के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। लेकिन हनुमा केमार रोच की गेंद पर विकेट के पीछे होप को कैच देकर पवेलियन चले गए। हनुमा ने 32 रन की अपनी पारी में पांच चौके लगाए।

उपकप्तान रहाणे ने इसके बाद युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के साथ साझेदारी बढ़ायी लेकिन यह साझेदारी बड़ी हो पाती उससे पहले ही गेब्रियल ने रहाणे को बोल्ड कर भारत को जोरदार झटका दे दिया। रहाणे ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 163 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 81 रन बनाए और भारत को शुरुआती झटकों से उबारकर सम्मानजनक स्थिति तक पहुंचाया। रहाणे का विकेट 189 के स्कोर पर गिरा।

विंडीज के तेज गेंदबाज रोच ने मयंक और पुजारा के विकेट पांचवें ओवर में लेकर भारतीय पारी को झकझोर दिया था। वनडे सीरीज में दो शतक बनाकर मैन ऑफ द सीरीज बने कप्तान विराट को शैनन गेब्रियल ने आउट किया।

More News
देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

देशभर के 25 शहरों से 100 से अधिक राइडर्स आएंगेः सूद

26 Apr 2024 | 11:21 PM

शिमला, 26 अप्रैल (वार्ता) शिमला भारत की सबसे पसंदीदा साइकिलिंग चुनौती का ग्यारहवां संस्करण भारत के 25 शहरों और चार देशों के साइकिल चालकों के बीच तीव्र प्रतिस्पर्धा देखने के लिए तैयार है।

see more..
कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

कोलकाता और पंजाब के बीच खेले मैच का स्कोर बोर्ड

26 Apr 2024 | 11:21 PM

कोलकाता 26 अप्रैल (वार्ता) कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को खेले गये इंडियन प्रीमियर लीग के 42वें मैच का स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:-

see more..
image