Friday, Apr 26 2024 | Time 19:33 Hrs(IST)
image
खेल


लेह को जल्द मिलेगी क्रिकेट और खेल अकादमी: ठाकुर

लेह को जल्द मिलेगी क्रिकेट और खेल अकादमी: ठाकुर

नयी दिल्ली, 17 सितम्बर (वार्ता) केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि नवनिर्मित केंद्र शासित प्रदेश लेह-लद्दाख में क्रिकेट और खेल अकादमी जल्द खोली जायेगी।।

अपने दो दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे ठाकुर ने यहाँ कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएँ करके भारतीय सेना के साथ खारदुंग ला दर्रे पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने आगे क्षेत्र में मुद्दों और चुनौतियों को समझने के लिए 15वें वित्त आयोग के सदस्यों के साथ हितधारकों के साथ बातचीत की और शीघ्र विकास का आश्वासन दिया।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ठाकुर की छवि एक खेल प्रेमी और कुशल खेल प्रशासक की है। ठाकुर ने इस क्षेत्र में एक क्रिकेट और खेल अकादमी स्थापित करने की घोषणा की ताकि प्रतिभाशाली एथलीटों को मुख्यधारा का हिस्सा बनने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण मिलने का मार्ग प्रशस्त हो सके।

ठाकुर ने कहा, “मैं उस देवभूमि हिमाचल प्रदेश से आता हूँ जो अब विभिन्न घरेलू व अंतराष्ट्रीय खेल मंचों पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के कारण खेल भूमि नाम से भी जानी जा रही है।पिछले कई वर्षों से मेरा यही प्रयास रहा है कि अच्छे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सही प्लेटफ़ॉर्म मिले। मुझे आपको बताते हुए काफ़ी हर्ष हो रहा है कि हमने इस क्षेत्र में आशातीत सफलता हासिल की और धर्मशाला में एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण,स्टेट ओलम्पिक खेलों और खेल महाकुम्भ से हमें काफ़ी सकरात्मक परिणाम मिले हैं।”

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि चरित्र निर्माण में खेलों का अहम योगदान है और इसीलिए मैं लेह में एक क्रिकेट और खेल अकादमी स्थापित करने का प्रस्ताव रखता हूँ ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि क्षेत्र के युवाओं को समान अवसर और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक मंच मिले।”

राज

वार्ता

More News
ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

26 Apr 2024 | 4:00 PM

ब्रा‍ज़िलिया 26 अप्रैल (वार्ता) ब्राजील की महिला खिलाड़ी मार्टा विएरा डी सिल्वा ने कहा कि वह इस वर्ष के आखिर में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगी।

see more..
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

26 Apr 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद 26 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है।

see more..
न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया

26 Apr 2024 | 3:32 PM

लाहौर 26 अप्रैल (वार्ता) टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ'रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान को चार रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।

see more..
image