Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा रीट पेपर लीक मामला: पूनियां

विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा रीट पेपर लीक मामला: पूनियां

श्रीगंगानगर, 29 जनवरी (वार्ता) राजस्थान मं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले को राज्य विधानसभा के आगामी सत्र में पूरी शिद्दत से उठाया जाएगा।

डा पूनियां ने आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस पेपर लीक मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई से करवाई जानी चाहिए। पेपर लिक का पहला मामला सामने आते ही शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए था, लेकिन गहलोत सरकार लगातार इस मामले को छुपाने-दबाने का ही प्रयास नहीं कर रही बल्कि इसके दोषियों को बचाने का प्रयास भी कर रही है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार से बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है कि रीट पेपर मामले की निष्पक्षता से जांच करवाएगी। इसलिए सीबीआई से इस मामले की जांच होनी चाहिए। एक तरफ सरकार कह रही है कि पेपर लीक नहीं हुआ, दूसरी तरफ एसओजी 35 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब तक की जांच में भेद खुल गया है कि शिक्षा संकुल के स्तर पर प्रश्न पत्र लीक हुआ था।

सेठी रामसिंह

वार्ता

image