Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:17 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


वाहन जांच के दौरान तीन लाख नगद बरामद

छपरा, 23 अप्रैल (वार्ता) बिहार में सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने तीन लाख रुपए बरामद किये हैं ।
पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने आज यहां बताया कि कल देर रात नगर थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शहर में एक वाहन से दो लाख रूपए नकद बरामद किये। वहीं एकमा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक लाख रुपए जब्त किये हैं।
श्री राय ने बताया कि बरामद रुपये के संबंध में पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस जिले में कई स्थानों पर सघन जांच अभियान चला रही है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता के दौरान 50 हजार रुपए से अधिक नगद एक स्थान से दूसरे स्थान पर बगैर सत्यापन के नहीं ले जाये जा सकते है।
सं.उमेश.सूरज
वार्ता
image