Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शांति भंग के आरोप में हैड कांस्टेबल एवं सरपंच सहित 22 गिरफ्तार

शांति भंग के आरोप में हैड कांस्टेबल एवं सरपंच सहित 22 गिरफ्तार

चित्त्तौड़गढ 22 जुलाई (वार्ता ) राजस्थान में चित्त्तौड़गढ जिले के गंगरार कस्बे में पुलिस ने साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति भंग करने के आरोप में एक हैड कांस्टेबल एवं सरपंच सहित 22 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार गत शनिवार को कस्बे में कावड़ यात्रा को लेकर झंडे लगाने के दौरान दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए तथा आपसी मारपीट, पथराव एवं चाकूबाजी की घटना में दो युवक गंभीर घायल हो गए तथा आधा दर्जन अन्य जख्मी हुए।

घटना के संबंध में गंगरार थाने पर चार अलग अलग मामले दर्ज कर टकराव के दौरान मौके पर गंगरार सरपंच कयुम मंसूरी, भीलवाड़ा जिले में पदस्थ हैड कांस्टेबल गुलाम मोहम्मद सहित दस को साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के आरोप में तथा बारह अन्य को शांति भंग में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि कस्बे में अब शांति है और सभी बाजार खुल गए है, हालांकि ऐतिहात के तौर पर कस्बे में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।

image