Friday, Apr 26 2024 | Time 17:59 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


साइकिल रैली 23 सितम्बर को बीकानेर पहुंचेगी

बीकानेर 20 सितम्बर (वार्ता) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गुजरात के पोरबंदर से दिल्ली के राजघाट तक आयोजित अर्द्धसैनिक बलों की साइकिल रैली के 23 सितम्बर को बीकानेर पहुंचने पर स्वागत किया जायेगा।
बॉर्ड़र सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के उप महानिरीक्षक यशंवत सिंह ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि स्वच्छता, अहिंसा और नशा मुक्ति को लेकर देशवासियों को संदेश देने के उद्देश्य से यह साइकिल यात्रा रैली आयोजित की गई है। रैली में केंद्रीय सुरक्षा बलों के पांच सौ जवान और अधिकारी 22 दिनों में 22 शहर और सैकड़ों गांवों से गुजरते हुए 1700 किलोमीटर की यात्रा कर दो अक्टूबर को राजघाट पहुंचेंगे।
श्री सिंह ने बताया कि साइकिल रैली का बीकानेर में पहला पड़ाव कोलायत में रहेगा, इसके बाद नाल गांव के पास स्वागत किया जाएगा। रैली चुंगी नाका, नगर निगम, जूनागढ़, कलेक्टर दफ्तर, पंचशती सर्किल, चलाना अस्पताल से राष्ट्रीय सहायक स्कूल होते हुए सीमा सुरक्षा बल परिसर में प्रवेश करेगी। यहां यात्रा में शरीक साइकल सवारों के सम्मान में समारोह का आयोजन 24 सितंबर को होगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर में विश्राम के बाद यह यात्रा रैली 25 सितंबर को सुबह श्रीडूंगरगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी।
संजय रामसिंह
वार्ता
image