Friday, Apr 26 2024 | Time 14:32 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


संगमा का जुआ अधिनियम निरस्त करने से इंकार

शिलांग 21 मई (वार्ता) मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने मेघालय जुआ अधिनयम 2021 को निरस्त करने से इनकार कर दिया है।
श्री संगमा ने कहा यदि हम इस अधिनियम को निरस्त करते हैं तो हमें आठ करोड़ रूपये से 10 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान होगा।
उल्लेखनीय है कि कई राजनीतिक दलों, चर्च संगठनों और दबाव समूहों ने राज्य में जुआ को वैध बनाने के सरकार के कदम का विरोध किया है और मेघालय जुआ अधिनियम 2021 को निरस्त करने की मांग की है।
श्री संगमा ने कहा कि राज्य में पिछले 25 वर्षो से चल रहे जुआ पार्लरों को विनियमित करने के लिए अधिनियम आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य में लंबे समय से बिना टैक्स दिए जैकपॉट और ऑनलाइन जुआ खेला जा रह हैं।
उन्होंने कहा कि हमें राजस्व की आवश्यकता हैं। हम काफी हद तक केंद्र सरकार से होने वाली आय और करों पर निर्भर हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार का राज्य के प्रमुख कस्बों और शहरों में कैसीनो बनाने का कोई इरादा नहीं है।
राम.संजय
वार्ता
image