Friday, Apr 26 2024 | Time 20:38 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर जिले में कोरोना के 107 नये मामले

इंदौर जिले में कोरोना के 107 नये मामले

इंदौर, 2 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस 'कोविड 19' के 107 नये मामले आने के बाद वायरस से संक्रमितों की संख्या 7555 तक जा पहुंची है। उधर राहत की खबर है कि अब तक 5147 संक्रमित रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दिये जाने के बाद उपचाररत रोगियों (एक्टिव केस) की संख्या 2093 है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ पूर्णिमा गाडरिया ने कल रात बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल एक लाख उन्तालीस हज़ार सात सौ सैंतालीस (139747) जांच रिपोर्ट प्राप्त हुयी हैं, जिनमें कल जांचे गये 1671 सैम्पल शामिल हैं। कल जांचे गए सैम्पल में से 107 संक्रमित पाये गये हैं। नये 107 संक्रमित मामले आने के बाद संक्रमित रोगियों की संख्या 7555 तक जा पहुंची है।

उधर कल तीन संक्रमित रोगियों की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 315 हो गयी है। राहत की खबर है कि कल 71 संक्रमित रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 5147 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से 5439 संदेहियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दी जा चुकी है।

जितेंद्र प्रशांत

वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 8:15 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
image