Friday, Apr 26 2024 | Time 05:59 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जनवरी 2022 में ईएसआई से जुड़े 12.84 लाख नए कर्मी

जनवरी 2022 में ईएसआई से जुड़े 12.84 लाख नए कर्मी

मुंबई, 25 मार्च (वार्ता) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी रोजगार संबंधी आंकड़ों में बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) योजना में जनवरी 2022 में 12.84 लाख नए नाम जुड़े हैं।

‘भारत में रोजगार की सूचना-संगठित क्षेत्र मेंं रोजगार का एक परिप्रेक्ष्य’ शीर्षक रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2021 की तुलना में जनवरी 2021 में ईएसआईसी में जुड़े कुल नए अभिदाताओं की संख्या कम रही । दिसंबर 2021 में 15.34 लाख नए नाम जुड़े थे।

रिपोर्ट में बताया गया कि ईएसआईसी में जनवरी 2022 में शामिल होने वाले नए अभिदाताओं में 10.4 लाख पुरुष और 2.3 लाख महिला हैं।

मंत्रालय की यह रिपोर्ट ईएसआईसी, ईपीएफओ और पीएफआरडीए के नए अभिदाताओं के आंकड़ों पर आधारित है।

आंकड़ों के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि योजना में जनवरी 2022 में 8.64 लाख नए अभिदाता जुड़े हैं, जोकि वर्ष 2021 के दिसंबर की तुलना में एक लाख कम हैं। उस माह यह संख्या 9.64 लाख थी।

आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) से जुड़ने वाले नए अभिदाताओं की संख्या दिसंबर 2021 के मुकाबले जनवरी 2022 में 10.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 64,998 रही। दिसंबर 2021 में ऐसे अभिदाताओं की संख्या 72,578 थी।

एनपीएस के तहत जनवरी 2022 में जुड़ने वाले नए अभिदाताओं में से 38,524 राज्य सरकारों के कर्मचारी, 13,421 केंद्रीय कर्मचारी और 13,053 निजी क्षेत्र के कर्मचारी हैं।



अभिषेक.मनोहर

वार्ता

More News
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image