Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:19 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 18021 मामले

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना के 18021 मामले

लखनऊ 13 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18021 मामले सामने आये हैं जबकि 3474 ठीक हुये ।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के संक्रमित होने के कारण योगी आदित्यनाथ ने खुद को ऐहतियात के तौर पर आईसोलेट कर लिया है । पचास प्रतिशत एंबुलेंस कोविड 19 के लिये आरक्षित कर दिये गये हैं ।

सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने यहां कहा कि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए समुचित व्यवस्था करने के साथ-साथ निरन्तर बढ़ोत्तरी भी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने सबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि आरटीपीसीआर के टेस्ट 90 हजार से बढ़ाकर 1.50 लाख टेस्ट प्रतिदिन किये जाये। भारत सरकार की लैब का पूरी क्षमता के साथ उपयोग किया जाये।

लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर तथा वाराणसी में कोविड संक्रमण को देखते हुए बेडों की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिये गये। जिसकी प्रक्रिया चल रही है। कोविड संक्रमण को देखते हुए सभी को सावधान व सर्तक रहने की आवश्यकता है।

श्री सहगल ने कहा कि संक्रमण के दृष्टिगत टेस्ट अधिक से अधिक किये जा रहे हैं । सर्विलांस का नया प्रयोग कर प्रत्येक परिवार तक पहुंच कोविड संक्रमण की जानकारी ली जा रही है। इस अभियान के तहत 15.58 करोड़ लोगों से संक्रमण की जानकारी ली गयी है तथा 3.71 करोड़ कोविड-19 के टेस्ट किये गये है।

इतनी बड़ी संख्या में टेस्ट पूरे देश के किसी राज्य में नहीं हुए है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे विशेष सफाई व सैनेटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने सभी जनपदों के प्रभारी मंत्रियों से कहा है कि वे जिलाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते रहे। उन्होने कहा कि चैथे एवं पांचवे समेस्टर की एमबीबीएस की परीक्षा निरस्त करते हुए उन छात्राओं को कोविड अस्पतालों में लगाया जा रहा है। इसके अलावा जिला स्तर पर निजी संस्थान की एम्बुलेस को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार अधिकृत किया जा सकता है। सभी औद्योगिक संस्थानों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने के लिए कहा गया है। जिससे इन संस्थानों में आने वाले कर्मचारियों का शारीरिक तापमान नापते हुए कोविड संक्रमण को नियंत्रण रखा जा सके।

विनोद

वार्ता

image