Friday, Apr 26 2024 | Time 17:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


असम में साढ़े 11 बजे तक 23 फीसदी मतदान

असम में साढ़े 11 बजे तक 23 फीसदी मतदान

गुवाहाटी, 27 मार्च (वार्ता) असम में राज्य विधानसभा के पहले चरण के मतदान में पूर्वाह्न 11.30 बजे तक 23 फीसदी से अधिक मतदान हुआ।

ऊपरी असम में सुबह सात बजे से सभी 47 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया था। विभिन्न मतदान केंद्रों पर सुबह से ही बड़ी संख्या में मतदाता मतदान केन्द्र के बाहर नजर आए और अधिकतर मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें दिखाई दीं।

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल जो माजोली निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे हैं। प्रदेश के मतदाता आज उनके किस्मत का फैसला करेंगे। श्री सोनोवाल ने डिब्रूगढ़ में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

इसके अलावा कई स्टार उम्मीदवार जैसे एजीपी के अध्यक्ष अतुल बोरा, एपीसीसी अध्यक्ष रिपुन बोरा, नवगठित एजीपी के लुरिंज्योति गोगोई ने सुबह के समय मतदान किया।

राज्य में मतदान केंद्रों पर कुछ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की रिपोर्ट मिली हैं, जिसके कारण कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शुरू होने में देर हुई। राज्य में कहीं से भी किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आयी है।

उप्रेती.श्रवण

वार्ता

image