Friday, Apr 26 2024 | Time 18:50 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना के 3631 नए मामले सामने आए

ओडिशा में कोरोना के 3631 नए मामले सामने आए

भुवनेश्वर, 03 सितंबर (वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 30 जिलों से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3631 नए मामले सामने आए हैं जिससे कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,411 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना से आठ मरीजों की मौत हो गई जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 522 हो गई है। सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 3303 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं और रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 84,073 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 28763 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आये नये मामलों में 2214 क्वारंटीन केंद्रों से तथा 1417 स्थानीय संपर्क के मामले शामिल हैं। राज्य में फिलहाल 28719 सक्रिय मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों तथा कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में आये नये मामलों में से खोरदा जिले में सबसे अधिक 722 मामले दर्ज किए गए। इसके बाद कटक में 370, मयूरभंज में 365, बारागढ़ में 238, भद्रक में 186 और पुरी में 157 मामले सामने आये।

खोरदा और कटक जिले ओडिशा में बड़े हॉटस्पॉट के रूप में उभरे हैं जहां कोरोना के क्रमश: 18,881 और 9364 मामले सामने आए हैं। इन दोनों जिलों काे मिलाकर 104 मौतें हुई हैं। पिछले एक सप्ताह से इन दोनों जिलों में एक हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं जिससे प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं।



अभी तक ओडिशा में स्वस्थ होने की दर बढ़कर 74 प्रतिशत हो गई है जबकि मृत्यु दर 0.46 प्रतिशत है।

शुभम जितेन्द्र

वार्ता

image