Friday, Apr 26 2024 | Time 23:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में कोविड 19 के 3881 संक्रमित, 161 मौतें, 2591 स्वस्थ

इंदौर में कोविड 19 के 3881 संक्रमित, 161 मौतें, 2591 स्वस्थ

इंदौर, 10 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोविड 19 के 51 नए मामले आने के बाद यहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 3881 तक जा पहुंची है, जबकि दो नयी मौतों के बाद अब तक कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या 161 तक पहुंच गयी है। वहीं 2591 संक्रमित स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ एम पी शर्मा ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल 50544 सैम्पल जांचे गये हैं, जिनमें कुल 3881 संक्रमित पाये गये हैं। जबकि एक 56 वर्षीय पुरुष चिकित्सक और एक 62 वर्षीय पुरूष की संक्रमण से मौत दर्ज होने के बाद अब तक कुल 161 संक्रमितों की आधिकारिक मौत दर्ज की जा चुकी है।

डॉ शर्मा ने बताया कि कल कुल 2215 सैम्पल जांचे गये थे, जिसमें से 2101 असंक्रमित और 51 संक्रमित पाये गये। जबकि 2520 नये सैम्पल जांच के लिये प्राप्त किए गए हैं।

सीएमएचओ ने बताया कि कल 25 संक्रमितों को स्वस्थ पाये जाने पर अस्पताल से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 2591 रोगियों को छुट्टी दी जा चुकी है। जबकि 38 संदेहियों को स्वस्थ पाये जाने पर संस्थागत क्वारेंटाइन केंद्रों से छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 4033 संदेहियों को छुट्टी दी जा चुकी है।

जितेंद्र बघेल

वार्ता

More News
मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने प्रदेश के मतदाताओं ने किया मतदान: शर्मा

26 Apr 2024 | 11:21 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा मतदाताओं के उत्साह से यह साबित हो गया है कि देश की जनता श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प को पूरा करने के लिए मतदान किया है। इसके लिए वे सभी मतदाताओं, नागरिकों का हार्दिक अभिनंदन और बधाई देते हैं।

see more..
image