Saturday, Apr 27 2024 | Time 01:23 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


इस वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान अभी तक 42 श्रद्वालुओं की मौत

इस वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान अभी तक 42 श्रद्वालुओं की मौत

देहरादून 07 जून (वार्ता) उत्तराखंड स्थित चार धामों की ग्रीष्मकालीन यात्रा के दौरान विभिन्न कारणों से अभी तक कुल 42 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। सर्वाधिक मृत्यु केदारधाम और उसके यात्रा मार्ग में हुई है।

जनपद उत्तरकाशी के अंतर्गत गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में कुल 14 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। जनपद आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने यूनीवार्ता को बताया कि हृदय आघात, आक्सीजन के अभाव आदि शारीरिक कारणों से गंगोत्री धाम में पांच और यमुनोत्री में नौ भक्तों की मृत्यु हुई है।

चमोली जनपद के आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि बदरीनाथ धाम में चार तीर्थयात्रियों की विभिन्न कारणों से अभी तक मृत्यु हो गई है। रुद्रप्रयाग जिला प्रबन्धन अधिकारी हरीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट ग्रीष्मकालीन यात्रा के दौरान नौ मई से कल गुरुवार तक कुल 24 श्रद्वालुओं की मृत्यु हो चुकी है।

उल्लेखनीय है इस वर्ष चारधाम यात्रा के दौरान अभी तक कुल 42 श्रद्धालुओं की विभिन्न कारणों से मृत्यु हो चुकी है।

 

image