Friday, Apr 26 2024 | Time 19:46 Hrs(IST)
image
खेल


48 टीमों का विश्वकप एशिया में होना बड़ी उपलब्धि: इन्फेन्टिनो

48 टीमों का विश्वकप एशिया में होना बड़ी उपलब्धि: इन्फेन्टिनो

कुआलालम्पुर, 06 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ(फीफा) अध्यक्ष जियोवानी विन्सेंजो इन्फेन्टिनो ने शनिवार को कहा कि कतर में वर्ष 2022 का फुटबाल विश्वकप यदि 48 टीमों के बीच होगा तो अधिक टीमों के साथ यह टूर्नामेंट पहली बार एशिया में आयोजित करना एक बड़ी उपलब्धि होगी।

एशिया फुटबाल परिसंघ(एएफसी) कांग्रेस में इन्फेन्टिनो ने अपने भाषण में कहा कि वैश्विक संस्था के सभी सदस्यों ने टीमों की संख्या को बढ़ाने का समर्थन किया है और वैश्विक स्तर पर इससे फुटबाल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। फीफा विश्वकप में इस बार 16 टीमें अधिक हिस्सा लेंगी जबकि इससे पहले तक यह 32 टीमों के साथ खेला जाता रहा है।

इन्फेन्टिनो ने कहा कि वैश्विक संस्था कतर में संभावनाओं पर काम कर रही है। उन्होंने कहा,“पड़ोसी देशों के साथ कुछ मैच खेलना भी एक विकल्प है ताकि यह अरब क्षेत्रों के लिये भी असल मायनों में विश्वकप की तरह हो।”

उन्होंने कहा,“एशिया में यदि 48 टीमों के साथ विश्वकप खेला जाएगा तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी।” इन्फेन्टिनो ने बताया कि इस विषय पर जून में पेरिस में होने वाली फीफा कांग्रेस में चर्चा की जाएगी।

 

More News
ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

ब्राजील की महिला फुटबॉल खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की

26 Apr 2024 | 4:00 PM

ब्रा‍ज़िलिया 26 अप्रैल (वार्ता) ब्राजील की महिला खिलाड़ी मार्टा विएरा डी सिल्वा ने कहा कि वह इस वर्ष के आखिर में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले लेंगी।

see more..
जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

जीतकर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास लौटा सकते हैं- डुप्लेसी

26 Apr 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद 26 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि मैच जीतकर कर ही आप ग्रुप में आत्मविश्वास ला सकते है।

see more..
image