Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:52 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में होगी 49 हजार 568 कांस्टेबलों की भर्ती

उप्र में होगी 49 हजार 568 कांस्टेबलों की भर्ती

लखनऊ 16 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में 19 नवम्बर से 49 हजार 568 कांस्टेबलों की भर्ती की जायेगी जिसका आवेदन ऑनलाइन किया जायेगा।

पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कुल 49 हजार 568 कांस्टेबलों की भर्ती की जायेगी । नागरिक पुलिस के लिए 31 हजार 360 कांस्टेबलों की भर्ती होगी जिसमें पुरुष और महिलाएं दो पात्र होंगे ।

नागरिक पुलिस के लिए सामान्य पद 15 हजार 681 हैं । अन्य पद आरक्षण के तहत भरे जायेंगे । इन भर्तियाें में दो प्रतिशत सेनानी आश्रितों के अलावा पूर्व सैनिकों और होमगार्डों को पांच-पांच प्रतिशत जबकि 20 प्रतिशत महिलाओं को क्षैतिज आरक्षण के तहत भर्ती किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सशस्त्र पुलिस के लिए 18 हजार 208 कांस्टेबलों की भर्ती होगी , जिसमें नौ हजार 104 पद सामान्य जाति के लिए है । अन्य पर आरक्षण के तहत भरे जायेंगे । सशस्त पुलिस के लिए केवल पुरुष ही आवेदन कर सकेंगे । महिलाएं इसके लिए पात्र नहीं होंगी । आॅन लाइन आवेदन 19 नवम्बर से शुरु होंगे और आठ दिसम्बर आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी । दस दिसम्बर तक आॅफलाइन शुल्क जमा कराया जा सकेगा।

image