Friday, Apr 26 2024 | Time 17:57 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र में कोरोना के 7,895 नये मामले, 93 की मौत

आंध्र में कोरोना के 7,895 नये मामले, 93 की मौत

विजयवाड़ा, 23 अगस्त (वार्ता) आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 7,895 मामले दर्ज किये गये और 93 संक्रमितों की मौत हो गई।

रविवार को यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 46,712 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 7,895 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,53,111 हो गई है।

इसी अवधि में 93 लोगों की मौत होने के बाद अब तक इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,282 हो गई है।

राज्य में अब तक कोरोना वायरस से कुरनूल जिले में सर्वाधिक 335 मौतें हुई हैं। इसके बाद गुंटूर में 331, चित्तूर में 328, पूर्वी गोदावरी जिले में 326, नेल्लौर में 217, प्रकाशम में 223, विशाखापत्तनम में 244, कृष्णा में 246 और पश्चिम गोदावरी जिले में 225 लोगों की मौत हुई है।

आंध्र प्रदेश में अब तक 2,60,087 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुये हैं ओर वर्तमान में 89,742 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

राज्य में अब तक पूर्वी गोदावरी जिले में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 49,245 मामले दर्ज किये गये हैं। इसके बाद अनंतपुर जिले में 34,793, कुरनूल जिले में 38,835, पश्चिम गोदावरी जिले में 29,860, विशाखापत्तनम जिले में 29,804 और नेल्लौर जिले में 22,361 मामले दर्ज किये गये हैं।

प्रियंका टंडन

वार्ता

image