Friday, Apr 26 2024 | Time 20:55 Hrs(IST)
image
राज्य


महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मामले

महाराष्ट्र में  पिछले 24 घंटे में कोरोना के 72 नए मामले

औरंगाबाद, 12 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 72 नए मामले सामने आए है और दो संक्रमितों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि औरंगाबाद में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस के 16 नए मामले आए है और एक संक्रमित की मौत हुई है। लातूर में पांच मामले और एक मौत, बीड में 22 मामले, ओसामाबाद में 23 मामले, नंदेड परभानी और जलना में दो-दो मामले पाए गए है।

उन्होंने बताया कि हिंगोली जिले में कोरोनावायरस संक्रमण से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है।

इसी बीच राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1,736 नए मामले सामने आने पर संक्रमितों की आंकड़ा 65,79,608 तक पहुंच चुका है।

इस दौरान राज्य में 36 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,39,578 हो गया है।

इसी दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 3,033 से बढ़कर 64,04,320 हो गयी है और अब राज्य में स्वस्थ दर बढ़कर 97.34 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 2.12 फीसदी है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि हाल ही राज्य के संस्थानों और अस्पतालों में कोविड-19 से संक्रमण से कई मरीजों का इलाज हो रहा है और यहां कोरोनावायरस संक्रमण के कुल 32,115 मामले सक्रिय हैं।

सं.संजय

वार्ता

image