Saturday, Apr 27 2024 | Time 00:00 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस

लखनऊ 26 जनवरी, (वार्ता) राजधानी लखनऊ समेत समूचे उत्तर प्रदेश में 72वां गणतंत्र दिवस मंगलवार को उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया।

मुख्य समारोह विधान भवन के सामने आयोजित किया गया जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के अलावा गणमान्य हस्तियां और सैकड़ों की तादाद में दर्शक मौजूद थे।

चारबाग से बेगम हजरत महल पार्क तक आकर्षक परेड में शामिल सेना ने अपनी ताकत का प्रदर्शन कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। परेड का नेतृत्व ले कर्नल प्रशांत सिंह चुंडावत ने किया। परेड में टी-90 टैंक भीष्मा, आईसीबीबीएमपी-2, आर्मर्ड रिकवरी व्हीकल डब्ल्यूजेडटी, 105/37 एमएम इण्डियन फील्ड गन, एकीकृत संचार वाहन, 7.62 एमएम मीडियम मशीन गन का प्रदर्शन भी किया गया। परेड के दौरान हेलीकाॅप्टर द्वारा परेड स्थल पर पुष्प वर्षा भी की गयी।

परेड में 04 राजपूत रेजीमेण्ट की पुरुष टुकड़ी, एएमसी सेन्टर एण्ड काॅलेज एवं राजपूत रेजिमेन्टल सेन्टर (ब्रास बैण्ड), 16 जाट रेजीमेन्ट की पुरुष टुकड़ी,केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (ब्रास बैण्ड), केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की महिला टुकड़ी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस की पुरुष टुकड़ी, सशस्त्र सीमा बल (ब्रास बैण्ड), सशस्त्र सीमा बल की पुरुष टुकड़ी, यूपी पुलिस की महिला एवं पुरुष टुकड़ी, 35 पीएसी बटालियन एवं 32 पीएसी बटालियन (ब्रास बैण्ड), 35 पीएसी की पुरुष टुकड़ी, 35 पीएसी (ब्रास बैण्ड), उप्र पुलिस विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) की पुरुष टुकड़ी, यू0पी0 होमगार्ड (ब्रास बैण्ड), यू0पी0 होमगार्ड (पुरुष टुकड़ी), प्रान्तीय रक्षक दल (पुरुष टुकड़ी) के अलावा एनसीसी की बालक एवं बालिकायें, 17 आसाम रेजीमेन्ट, 04 डोगरा रेजीमेन्ट, 11 गोरखा रेजीमेन्टल सेन्टर (आर्मी पाइप बैण्ड) ने हिस्सा लिया। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने फ्लैग मार्च किया।

परेड में विभिन्न विभागों, संस्थाओं एवं विद्यालयों की आकर्षक एवं जानकारीपरक झांकियां प्रस्तुत की गईं। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग,पर्यटन विभाग,पंजाबी अकादमी ,सिटी माॅन्टेसरी स्कूल,सिन्धी अकादमी ,उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग ,वन विभाग द्वारा, उप्र संस्कृत संस्थानम्,लखनऊ विकास प्राधिकरण,उप्र ब्लाइण्ड एण्ड पैराजूडो एसोसिएशन, लखनऊ पब्लिक स्कूल्स,उप्र राज्य स्वच्छ गंगा नदी मिशन चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और उप्र पावर काॅरपोरेशन लिमिटेड की झांकियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

प्रदीप

जारी वार्ता

image