Friday, Apr 26 2024 | Time 21:43 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना से 74 लोगों की मौत,14280 संक्रमित

ओडिशा में कोरोना से 74 लोगों की मौत,14280 संक्रमित

भुवनेश्वर ,14 जुलाई (वार्ता) ओडिशा मेें पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 543 नये मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 14000 के पार पहुंच गयी तथा चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 74 हो गया।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि 543 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14280 हो गयी हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान हुयी चार मौतों में से दो खोरदा तथा एक गंजम और एक कटक जिले में हुयी हैं।

राज्य के सुंदरगढ़ जिले में इस दौरान सवा साल के कोरोना से संक्रमित बच्चे की गांगलिओडोसिस जीएम 1 बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी। जिसके बाद राज्य में कोरोना से संक्रमित होने के दौरान अन्य किसी बीमारी से मरने वालों की संख्या 22 पर पहुंच गयी हैं।

सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक 3,47,227 लोगों की जांच की गयी हैं जिसमें से 14,280 लोग संक्रमित पाए गए और उनमे से 9,255 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी हैं। पिछले 24 घंटो के दौरान 505 लोग कोरोना से उबरने में सफल हुए हैं। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 4,929 सक्रिय मामले हैं जिसमे से 4,896 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।

गंजम जिले में अभी तक 43 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है और यह कोरोना के मामलों का केंद्र बनता जा रहा है। जबकि खोरदा में अभी तक 12, कटक में तीन, सुंदरगढ़ और बालासोर जिले में दो-दो तथा शेष आठ जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुयी हैं।

गंजम जिला कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह से प्रभावित है जहां कोरोना के अब तक 4,835 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 1,856 सक्रिय मामले है। गंजम के अलावा खोरदा जिले में अब तक 1,423 और कटक में 1050 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।

गंजम,खोरदा और कटक जिले में राज्य में अब तक दर्ज किये संक्रमित मामलों के 51 फीसदी मामले है तथा 52 प्रतिशत सक्रिय मामले में भी इन्ही तीनों जिले में है और 86 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी इन तीन जिलों में हुयी हैं।

जतिन जितेन्द्र

जारी वार्ता

image