Friday, Apr 26 2024 | Time 15:16 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में 84.21 असम में 82.29 प्रतिशत मतदान

बंगाल में 84.21 असम में  82.29 प्रतिशत मतदान

नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (वार्ता) पांच राज्यों में मंगलवार को पश्चिम बंगाल में 84.21 प्रतिशत, असम में 82.29 प्रतिशत, केरल में 74.02 प्रतिशत, तमिलनाडु में करीब 72 और पुड्डुचेरी में 80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

छिटपुट हिंसा और कुछ उम्मीदवारों पर हमलों की घटनाओं को छोड़कर पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया। राज्य में तीसरे चरण में 31 सीटों पर हुए मतदान में 84.21 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां पर 205 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनके चुनावी भाग्य का फैसला 7.8 करोड़ मतदाता कर दिया है। असम में तीसरे और अंतिम चरण में 40 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान में 82.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यहां कुल 79,19,641 मतदाता 337 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है। तमिलनाडु में करीब 72 फीसदी मतदाताओं ने मंगलवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल लिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया कि राज्य में शाम सात बजे तक 71.791 प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां एक ही चरण में 3,998 उम्मीदवारों के चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है।

केरल की कुल 140 सीटों विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हुआ। यहां 74.02 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। केरल में सबसे ज्यादा वोटिंग कन्नूर जिले में 77.8 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पठानमथिटा में सबसे कम 67.1 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं एर्नाकुलम जिले में 74 प्रतिशत, कोल्लम 73, त्रिशूर 73.7, अलाप्पुझा 74.4, कोट्टायम 72.1, पलक्कड़ 76.1, मलप्पुरम 74, इडुक्की 70.3, वायनाका 74.7, कोझीकोड 78.3, और कासरगोड 74.8 प्रतिशत मतदान हुआ।

पुड्डुचेरी में 30 सीटों के लिए मंगलवार को 80 फीसदी मतदान हुआ। इस केंद्र शासित प्रदेश के यनम क्षेत्र में सबसे अधिक 85.76 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि पुड्डुचेरी क्षेत्र में 79.17 प्रतिशत, कराईकल में 78.63 प्रतिशत और माहे क्षेत्र में 73.40 प्रतिशत दर्ज किया गया।

संतोष

वार्ता

image