Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:35 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओड़िशा में एक दिन में रिकार्ड 68 लोगों की कोराेना से मौत

ओड़िशा में एक दिन में रिकार्ड 68 लोगों की कोराेना से मौत

भुवनेश्वर,13 जुलाई(वार्ता) ओडिशा में पिछले 24 घंटों में रिकार्ड 68 कोरोना मरीजों की माैत हो गई है और मृतकों का आंकडा बढ़कर 4730 हो गया है।

आधिकारिक सूत्राें ने बताया कि पिछले 24 घंटे की अवधि में 1930 नए मामले सामने आए हैं और इनमें से 1117 क्वारंटीन केन्द्रों से तथा 813 स्थानीय संपर्क वाले मामले हैं। राज्य के 30 जिलों में कोरोना के अब कुल मरीजाें की संख्या 9,43,675 हो गई है।

साेमवार काे कोरोना के 2,937 मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 9,15,400 हो गई हैं और अब सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 23,492 रह गई है।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि नए संक्रमण के 1930 मामलों में से खोरदा में सबसे अधिक 431 मामले आए हैं और इसके बाद कटक 220, बालासोर 134, जाजपुर1250 और केन्द्रपाड़ा में 123 मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य के 25 जिलों में 100 से भी कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 18 जिलों से 68 मरीजों की मौत होने की सूचना है। राज्य में कोरोना की कुल सकारात्मकता दर सोमवार के 2.91प्रतिशत के मुकाबले मंगलवार को बढ़कर 3.09 प्रतिशत हो गई है।

राज्य में 12 जुलाई तक कुल 1,47,03,651 कोरोना परीक्षण किए जा चुके हैं और इनमें से 9,43,675मरीजों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है तथा 9,15,400 मरीज ठीक हो गए हैं और 4730 मरीजों की मौत हो गई है। जितेन्द्र वार्ता

image