Friday, Apr 26 2024 | Time 15:15 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1.42 लाख

केरल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1.42 लाख

तिरुवनंतपुरम 30 सितंबर (वार्ता) केरल में कोरोना वायरस मामलों में उतार-चढाव का दौर अभी थमा नहीं है और गुरुवार को सक्रिय मामलों की संख्या 920 और घटने से कुल सक्रिय मामलाें की संख्या 1.42 लाख के करीब हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 15,914 नये मामले दर्ज किये जाने से संक्रमितों की कुल संख्या 46,80,858 हो गयी और 122 मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,087 पहुंच गया।

सूत्रों के मुताबिक इस महामारी से 16,758 और लोग संक्रमणमुक्त हुए जिसके बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़ कर 45,12,662 हो गयी।

इस दौरान सक्रिय मामलों में 920 की गिरावट होने से इनकी संख्या घट कर अब 1,42,580 रह गई है। दैनिक नये मामलों, स्वस्थ एवं मौत के मामलों के साथ-साथ कुल सक्रिय मामलों में केरल पूरे देश में फिलहाल पहले स्थान पर है।

संजय

वार्ता

image