Friday, Apr 26 2024 | Time 20:39 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बड़वाह के दिव्यांग की पेंटिंग को अमिताभ बच्चन ने शेयर कर प्रोत्साहित किया

बड़वाह के दिव्यांग की पेंटिंग को अमिताभ बच्चन ने शेयर कर प्रोत्साहित किया

खरगोन, 23 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह निवासी 22 वर्षीय सेरेब्रल पाल्सी नामक बीमारी से ग्रसित दिव्यांग आयुष कुंडल द्वारा बनाई गई प्रिंटिंग को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने शेयर कर शुभकामनाएं दी हैं।

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ‘गुलाबो सिताबो’ फिल्म में अदा किए गए किरदार ‘चुन्नन मिर्जा नवाब’ की पेंटिंग को टि्वटर पर शेयर कर इसे बनाने वाले कलाकार बड़वाह निवासी 22 वर्षीय आयुष कुंडल को शुभकामनाएं दी हैं। अमिताभ ने आयुष की पेंटिंग के साथ लिखा ‘यह दिव्यांग आयुष है, अपने हाथ उपयोग नहीं कर सकता इसलिए पैरों से पेंटिंग बनाता है, मेरा सौभाग्य था कि मैं अपने घर में उससे मिला, विलक्षण प्रतिभा को आशीर्वाद और इस उपहार के लिए धन्यवाद’

अपनी पेंटिंग शेयर किए जाने पर आयुष, उसकी दो छोटी बहनें और और परिवार बेहद खुश है और अपने को और नई ऊर्जा से सराबोर पा रहा है।

आयुष की मां सरोज कुंडल बताती हैं कि बचपन से ही सेरेब्रल पाल्सी डिसऑर्डर के चलते आयुष लाचार था और उसका एक पैर के अलावा और कोई अंग काम नहीं करता है। वह नित्य कर्म एवं भोजन आदि के लिए दूसरों पर निर्भर है।

आयुष ने अपनी जिजीविषा के चलते मोहल्ले के एक मूक बधिर स्कूल में लेटे लेटे कक्षा 8 तक पढ़ाई की है। उसे नैसर्गिक रूप से पेंटिंग का शौक है और उसने अभी तक 200 से अधिक पेंटिंग्स बनाई है।

आयुष की माँ बताती हैं कि पेंटिंग्स बनाने के लिए आयुष पहले पेंसिल से उस आकृति की आउटलाइन ड्रॉ करता है फिर हम उसके एकमात्र काम करने वाले पांव के अंगूठे व उंगलियों में ब्रश बांध देते हैं और उसके मनमाफिक कलर्स सामने रखते हैं, जिन्हें वह भरकर पेंट करता है।

अमिताभ बच्चन उसके बेहद प्रिय हैं इसलिए पिछली बार उसने स्वयं के साथ महानायक को बैठा दर्शाते हुए केबीसी के सेट की पेंटिंग बनाई थी, और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर श्री बच्चन से मिलने की इच्छा भी जताई थी। उसकी इच्छा पूरी भी हुई जब एक संस्था के माध्यम से गत 3 फरवरी को अमिताभ बच्चन ने आयुष को मुंबई स्थित घर ‘जलसा’ में मिलने के लिए बुलाया और उक्त मुलाकात उसके जीवन का अविस्मरणीय क्षण बन गयी।

अमिताभ बच्चन से मिलने पर आयुष के जीवन की एक बड़ी ख्वाहिश पूरी हुई है। उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पेंटिंग बनाई है और अब वह उनसे मिलने की दूसरी ख्वाइश पूरी करना चाहता है। उसे रेडक्रास सहित कई संस्थाओं ने सम्मानित भी किया है। उस की सुविधा के लिए हमने एक कीपैड को एंड्राइड मोबाइल से जोड़ दिया है, जिससे वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रह लेता है। साथ ही उसकी किसी भी जरूरत के बारे में वह परिजनों को मोबाइल पर लिखकर बता देता है।

बघेल

वार्ता

More News
राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

राहुल भिंड में और प्रियंका मुरैना में करेंगी सभाएं

26 Apr 2024 | 8:15 PM

भोपाल, 26 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 30 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भिंड संसदीय क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दो मई को मुरैना संसदीय क्षेत्र में सभा लेंगी।

see more..
image