Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आनंदीबेन ने लखनऊ में चल रही प्रमुख योजनाओं की ली जानकारी

आनंदीबेन ने लखनऊ में चल रही प्रमुख योजनाओं की ली जानकारी

लखनऊ 26 अगस्त (वार्ता) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन में आयोजित एक बैठक में लखनऊ जिले में चल रही शासकीय योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी ली।

बैठक में राज्यपाल को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सहित अन्य प्रधानमंत्री आवास योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन शहरी, साॅलिड बेस्ड मैनेजमेंट प्रणाली लखनऊ स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण परियोजनाएं, इन्टीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम, अमृत एवं नमामि गंगे कार्यक्रम, दीन दयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, आयुष्मान भारत योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम, बाल सुपोषण और बाल विकास, कुपोषण की स्थिति तथा पोषण पुनर्वास केन्द्र, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय वृृद्धावस्था पेंशन योजना, पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, निराश्रित दिव्यांगजनों के लिए अनुदान, कुष्ठावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एवं कन्या सुमंगल योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, लखनऊ जिले में शैक्षिक परिदृश्य बेसिक शिक्षा-ड्राप आउट, लखनऊ रिंग रोड व निर्माणाधीन मुख्य सेतुओं की जानकारी दी।

बैठक में श्रीमती पटेल ने सुझाव दिया कि निमार्ण कार्य को ‘डेडलाइन‘ तय करके करें तथा वित्तीय रिपोर्ट के साथ-साथ भौतिक सत्यापन के लिये रिपोर्ट तैयार करें। अन्य राज्यों में हो रहे अच्छे कार्यों की जानकारी लेकर अपने प्रदेश में लागू करने का प्रयास करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ऋण लेने वालों के प्रकरण लम्बित न रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निर्मित शौचालयों में पानी की उचित और निरन्तर व्यवस्था होनी चाहिए तथा बीच-बीच में जनता से बराबर ‘फीडबैक’ लेते रहें ताकि उसका सही प्रयोग हो सके। उन्होंने कहा कि लखनऊ प्रतिष्ठित एवं बड़ा शहर है, इस दृष्टि से उसे स्वच्छता अभियान में ऊपर लाने का प्रयास किया जाये।

त्यागी

जारी वार्ता

image