Friday, Apr 26 2024 | Time 23:47 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


आंध्र सरकार कर रही है तेदेपा नेताओं का उत्पीड़न: नायडू

आंध्र सरकार कर रही है तेदेपा नेताओं का उत्पीड़न: नायडू

एलुरु, 18 नवंबर (वार्ता) आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को राज्य की वाईएसआरसीपी सरकार पर तेदेपा नेताओं के खिलाफ झूठे मामले दर्ज करवाकर और ‘निजी मामले’ दर्ज कराने की धमकी देकर उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया।

श्री नायडू ने वेस्ट गोदावरी जिले के डुग्गीराला गांव में पूर्व विधायक चिंतामणेनी प्रभाकर से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि वाईएसआरसीपी सरकार तेदेपा नेताओं का उत्पीड़न कर रही है और उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा रही है। श्री प्रभाकर को 65 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद 17 नवंबर को जिला जेल से रिहा किया गया है।

तेदेपा अध्यक्ष ने झूठे मामलों का सामना करने की हिम्मत दिखाने के लिए श्री प्रभाकर की सराहना की। उन्होंने कहा,“ पूर्व विधायक को 65 दिन जेल में गुजारने पड़े और कई झूठे मामले उनके खिलाफ दर्ज कराये गये लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी।”

उन्हाेंने कहा कि तेदेपा केवल वाईएसआरसीपी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उसकी पुलिस से कोई दुश्मनी नहीं है।

इस बीच, तेदेपा नेताओं ने दावा किया कि पुलिस ने कुछ पार्टी नेताओं को रविवार रात हिरासत में लिया है।

यामिनी.श्रवण

वार्ता

image