Friday, Apr 26 2024 | Time 06:28 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सपा विधायक नाहिद हसन पर एक और मुकदमा

सपा विधायक नाहिद हसन पर एक और मुकदमा

शामली 29 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में शामली जिले के कैराना विधानसभा से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक नाहिद हसन एक नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

महिला की शिकायत पर दर्ज किए गए इस मुकदमें में विधायक पर गैर जमानती अपराध की धारा लगाई गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक आॅडियो भी इसी मामले से जुड़ी हुई बताई जा रही है। विधायक फिलहाल फरार है।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि झिंझाना क्षेत्र के गांव खेड़ी खुशनाम निवासी महिला शाहजहां की ओर से विधायक के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया है। इससे पहले विधायक पर गंभीर धाराओं में 11 मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के अनुसार महिला का आरोप है कि विधायक ने उसके पति के साथ फोन पर गाली गलौच करते हुए झूठे मुकदमें दर्ज कराने की धमकी दी। इसके बाद उसके पति को दिल का दौरा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक आॅडियो भी इसी मामले से जुड़ी बताई जा रही है।

शाहजहां का आरोप है कि उसके पति उम्मेद ने कैराना कोतवाली के भूरा गांव में रहने वाले नवाब को किराए पर गाड़ी चलाने को दी थी। गाड़ी को किराए पर लेने वाले चालक नवाब ने किराए के रूप में तय 15 हजार की रकम उन्हें देने से इंकार करते हुए गाड़ी पर भी कब्जा कर लिया। आरोप है कि गाड़ी विधायक नाहिद हसन के सेलर में खड़ी की गई थी, जब वें मौके पर पहुंचे तो विधायक फोन पर धमकी देने लगे।

महिला ने यूनीवार्ता को बताया कि सपा विधायक नाहिद हसन ने उसके पति को जान से मारने और झूठे मुकदमें लगाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। विधायक की धमकी से घबराकर उसके पति को दिल का दौरा पड़ गया, हालांकि बाद में पुलिस में शिकायत करने पर उनकी गाड़ी दिलवा दी गई। यह मामला कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आज दर्ज हुई है।

पुलिस ने महिला की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आरोपी नवाब और विधायक नाहिद हसन के खिलाफ गैर जमानती अपराध की धारा 406 समेत आईपीसी की धारा 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया है। कैराना विधायक नाहिद हसन पर अब कुल मिलाकर 12 केस दर्ज हो चुके हैं।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image