Saturday, Apr 27 2024 | Time 04:24 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


वाराणसी में रसोई गैस पाइप लाइन परियोजना का भूमिपूजन

वाराणसी में रसोई गैस पाइप लाइन परियोजना का भूमिपूजन

वाराणसी, 24 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बुधवार को 2800 किलोमीटर लंबी कांडला-गोरखपुर रसोई गैस पाइप लाइन परियोजना के 43 किलोमीटर के हिस्से का कार्य भूमिपूजन के साथ शुरू किया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार की यह एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इस परियोजना के तहत गुजरात के कांडला टर्मिनल से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर तक रसोई गैस (एलपीजी) इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम एवं हिंदुस्तान पेट्रोलियम के विभिन्न बॉटलिंग प्लांटों तक लायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि निर्माण के बाद यह 2800 किलो मीटर लंबी पाइप लाइन होगी। इस परियोजना से 34 करोड़ लोगों को लाभ मिलने का अनुमान है। इस पाइप लाइन की 43 किलोमीटर लंबाई वाराणसी जिले में पड़ती है।

जिले के पिंडरा तहसील के हथिवार गांव में आयोजित भूमि पूजन के अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार पांडेय समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

बीरेंद्र त्यागी

वार्ता

image