Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा विधायक विधानसभा से सीधे राजभवन पहुंचे

भाजपा विधायक विधानसभा से सीधे राजभवन पहुंचे

भोपाल, 16 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश में राजनीतिक उठापटक के बीच विधानसभा की कार्यवाही आज 26 मार्च तक स्थगित होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सौ से अधिक विधायक सीधे राजभवन पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की।

विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और अन्य पूर्व मंत्री भी राजभवन में मौजूद रहे। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान और भाजपा नेताओं ने राज्यपाल को भाजपा विधायकों की सूची सौंपी।

राजभवन के बाहर पत्रकारों से चर्चा में श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार अल्पमत में हैं, इसलिए वो राज्यपाल के आदेश के बावजूद 'फ्लोर टेस्ट' नहीं करवा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि उनके पास बहुमत है, तो फिर उसे फ्लोर टेस्ट में परेशानी क्या है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के आदेश का पालन नहीं किया गया और विधानसभा की कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी गयी। इस सरकार को अब एक पल भी सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।

बघेल प्रशांत

वार्ता

image