Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:19 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बजट से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे : कमलनाथ

बजट से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे : कमलनाथ

भोपाल, 10 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि यह बजट पूरी तरह से किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों को समर्पित है। यह पूरी तरह से लोक लुभावन, जनहितैषी बजट होकर प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

श्री कमलनाथ ने आज पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बजट किसानों के लिए, रोज़गार के लिए, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए, श्रमिकों के लिए, कुपोषण दूर करने के लिए, तहसील स्तर तक सड़कों के निर्माण के लिए, आदर्श शहर विकसित करने के लिए, सभी को साफ़-स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए,बेहतर शिक्षा-स्वास्थ्य के लिए और आदिवासी वर्ग के लिए है।

उन्होंने कहा कि इस बजट में अनुसूचित जाति-जनजाति,पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग, गौशाला निर्माण सहित प्रदेश हित की कई योजनाओं के लिये बग़ैर कोई नया कर लगाये उल्लेखनीय प्रावधान किए गए हैं। यह विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा।

बघेल

वार्ता

image