Friday, Apr 26 2024 | Time 10:27 Hrs(IST)
image
बिजनेस


निर्यात किए जाने वाले कृषि उत्‍पादों में विभिन्नता लाना तथा उनके लिए नये बाजार तलाशना और इसके साथ ही जल्‍दी खराब होने वाले कृषि उत्‍पादों सहित अन्‍य किस्‍म के कृषि उत्‍पादों को विभिन्‍न तरीके से इस्‍तेमाल करने लायक बनाकर उनका मूल्‍य संवर्धन करना कृषि निर्यात नीति का मुख्य तत्व है। इसके अलावा स्‍वदेशी, नवीन, जैविक, स्‍थानीय प्रजाति, पारंपरिक और गैर-पारंपरिक कृषि उत्‍पादों के निर्यात को बढ़ावा भी इसके उद्देश्यों में शामिल है।
कृषि उत्‍पादों के लिए बाजार पहुंच को आसान बनाने के लिए एक संस्‍थागत प्रणाली विकसित की जाएगी तथा इनके व्‍यापार के रास्‍ते में आने वाली बाधाओं को दूर करना और इनसे जुड़े पादप-स्‍वच्‍छता के मामलों को निपटा जाएगा। इस नीति की निगरानी और क्रियान्‍वयन के लिए नोडल एजेंसी के रूप में वाणिज्‍य मंत्रालय की देखरेख में एक निगरानी तंत्र तैयार करने का भी प्रस्‍ताव किया गया जिसमें विभिन्‍न मंत्रालयों,विभागों तथा संबंधित राज्‍यों के प्रतिनिधि होंगे।
कृषि निर्यात को कुशल बनाने के लिए एक ढांचागत व्यवस्था बनायी जाएगी और किसानों की माल परिवहन में मदद की जाएगी। कृषि निर्यात बढ़ाने में राज्‍य सरकारों की भागीदारी बढ़ायी जाएगी और कृषि उत्‍पाद के सामूहिक केंद्रों पर विशेष ध्‍यान दिया जाएगा।
सरकार ‘ब्रांड इंडिया’ बनाने का प्रयास करेगी और इसके बाजार में मदद करेगी। इसके अलावा कृषि उत्‍पादन और प्रसंस्‍करण क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पहुंच बनाने के लिए कड़े गुणवत्‍ता मानक स्‍थापित किये जाएगें और इसके लिए अनुसंधान और विकास पर जोर होगा।
सत्या अर्चना
वार्ता
More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:03 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image