Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:35 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहली बार उपचुनाव शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न-अवस्थी

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहली बार उपचुनाव शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न-अवस्थी

रायपुर 23 सितम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने दंतेवाड़ा विधानसभा उप चुनाव के शान्तिपूर्ण सम्पन्न होने पर सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य के इतिहास में पहली बार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में कोई उपचुनाव शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ है।

श्री अवस्थी ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि इससे पहले कोई भी उपचुनाव नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुआ,नक्सलियों द्वारा कोई न कोई घटनाओं को अंजाम दिया जाता रहा है।इस बार दंतेवाड़ा विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा बलों ने जहां अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया वहीं जंगलों में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मी मतदान होने तक डटे रहे और नक्सलियों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचने नहीं दिया।

उन्होने कहा कि जंगलों से हमें अपने खुफिया कर्मियों से नक्सली गतिविधियों की पल-पल की सूचनाएं मिल रही थी जिसके चलते हम चुनाव शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने का जो प्रयास किया उसमें सफल हो सके।उन्होने कहा कि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से मतदान ही नही बल्कि पूरा प्रचार अभियान भी शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो सका।

लक्ष्मण.साहू

वार्ता

image