Friday, Apr 26 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


एनआरसी के लिये केंद्र ने कोई पहल नहीं की :राजनाथ

एनआरसी के लिये केंद्र ने कोई पहल नहीं की :राजनाथ

लखनऊ 05 जनवरी (वार्ता) अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ आये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को साफ किया कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) को लेकर कोई पहल नहीं की है और उच्चतम न्यायालय के आदेश के तहत इसे केवल असम में अंजाम दिया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि इस मामले को विपक्ष वेबजह तूल दे रहा है और लोगों के बीच भ्रम फैला रहा है । उन्होंने कहा कि एनआरसी का काम सिर्फ असम में किया जा रहा है और कुछ हद तक यह पूरा भी हो चुका है। वहां यह काम उच्चतम न्यायालय के आदेश पर हो रहा है। सरकार ने इस सिलसिले में कोई पहल नहीं की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं।



संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के प्रति समर्थन जुटाने के लिए आये राजनाथ ने कहा कि उनकी पार्टी ने लोगों को यह संदेश देने का फैसला किया है कि वे सीएए के बारे में कोई भ्रम न पालें।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष की अन्य पार्टियां इस मामले में झूठ और भ्रम फैला कर हिंसा फैला रही हैं । यह कानून नागरिकता लेने का नहीं बल्कि पाकिस्तान,बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक रूप से प्रताड़ित किये गये हिंदू,सिख,जैन,बौद्ध और इसाईयों को नागरिकता देने का है जबकि विपक्ष मुस्लिमों के बीच यह झूठ फैला रहा है कि इससे उनकी नागरिकता चली जायेगी ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्रह नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री यह साफ कह चुके हैं कि इससे देश के मुसलमानों को कोई खतरा नहीं लिहाजा वो बहकावे में नहीं आयें । रक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय संस्कृति ने हमेशा सर्वधर्म समभाव सिखाया है और किसी भी हिंदुस्तानी के साथ जाति और धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता।

नागरिकता संशोधन कानून :सीएए: के बारे में लोगों को जानकारी देने आये श्री सिंह ने कानून के बारे में जानकारी देने के पर्चे भी बांटे और मीडिया तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से उन्हें पढ़ने की गुजारिश की।उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता घर घर जायें और लोगों को इसकी जानकारी दें । उन्होंने खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में कार्यकर्ताओं को जाने का अहवान किया और कहा कि इससे उनके भ्रम को दूर करने में सहायता मिलेगी ।

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image