Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:53 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने पर चेन्नई हवाई अड्डे का प्रशासनिक भवन बंद

दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने पर चेन्नई हवाई अड्डे का प्रशासनिक भवन बंद

चेन्नई, 05 जून (वार्ता) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के दो कर्मचारियों के कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से संक्रमित होने के बाद चेन्नई हवाई अड्डे के प्रशासनिक भवन परिसर को शुक्रवार को तीन दिन के लिये बंद कर दिया गया।

संक्रमित पाये गये लोगों में एक एएआई का वाहन चालक और विद्युत रखरखाव विभाग कार्यालय का एक कर्मचारी शामिल है और दोनों को इलाज के लिये एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएआई के उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विकास मिश्रा ने एक परिपत्र जारी कर बताया कि एएआई के कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने का मामला संज्ञान में आया है।

उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार चेन्नई हवाई अड्डे के प्रशासनिक भवन का कार्यालय परिसर पांच जून (आज) से सात जून तक बंद रहेगा।”

कार्यालय परिसर को सेनिटाइज करने के लिये एक समिति को सौंप दिया गया है। कोरोना संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आये लोगों को होम क्वारंटीन करने के लिए उनकी पहचान की जा रही है।

शुभम, यामिनी

वार्ता

image