Saturday, Apr 27 2024 | Time 09:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सीआईडी प्रकरण : होगा वही जो किताब में लिखा है : अनिल विज

सीआईडी प्रकरण : होगा वही जो किताब में लिखा है : अनिल विज

अंबाला, 17 जनवरी (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अनिल विज में सीआईडी विभाग पर नियंत्रण को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच श्री विज ने आज कहा कि इस प्रकरण में होगा वही जो किताब में लिखा है।

श्री विज यहां संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) नेता अभय सिंह चौटाला के सीआईडी मामले में विभाग को श्री विज के पास रहने का अनुमोदन करने के बारे में पूछने पर पर गृहमंत्री ने कहा कि इसमें किसी के समर्थन या विरोध की कोई कीमत नहीं है, होगा वो जो किताब में लिखा है। उन्होंने बिना किसीका नाम लिये कहा, “कुछ नेता पहले दूसरी भाषा बोल रहे थे क्योंकि उन्होंने कभी किताबों से शासन नहीं किया, उन्होंने तानाशाही से शासन किया है इसलिए उनकी राजनीति भी यही थी कि किताब में जो भी लिखा हो लेकिन जो हम कहें वही सही है।“

हरियाणा में 11 पुलिस अधीक्षकों की कार्य प्रणाली से नाखुशी जताते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जिन अधिकारियों के पास केस पेंडिंग हैं और उन्होंने इसका स्पष्टीकरण नहीं दिया या केसों को निपटाने में रूचि नहीं ले रहे हैं उनके खिलाफ कार्यवाही जरूर होगी।

सं महेश

वार्ता

image