Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:27 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मस्जिदों में मेनिफेस्‍टो बांट माहौल को सांप्रदायिक रंग दे रही है कांग्रेस: सिद्धार्थनाथ

मस्जिदों में मेनिफेस्‍टो बांट माहौल को सांप्रदायिक रंग दे रही है कांग्रेस: सिद्धार्थनाथ

लखनऊ, 27 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के कबीना मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने आराेप लगाया कि कांग्रेस मस्जिदों में चुनावी रणनीति बना रही है और अपने मेनिफेस्‍टो बांट रही है जिससे इसका चरित्र और चेहरा एक बार फिर उजागर हो गया है।

उन्होने कहा कि यूपी चुनाव को सम्‍प्रदायिक रंग देने के लिए कांग्रेस तुष्‍टीकरण की नीति पर ओछी राजनीति कर रही है । कांग्रेस का ये कृत्‍य उसके असल चेहरे को उजागर करता है। उन्‍होंने सवाल किया कि विधानसभा चुनाव का मेनिफेस्‍टो मस्जिदों में बांटकर कांग्रेस क्‍या संदेश देना चाहती है। उन्‍होंने कहा कि भारतीय संस्‍कृति के अनुसार हर काम की शुरूआत श्रीगणेश से होती है, लेकिन कांग्रेस हमेशा से भारतीय संस्‍कृति और संस्‍कारों के खिलाफ ही रही है।

श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों को बांटने का काम किया है। सपा की टोपी और अब्‍बाजान वाली राजनीति पर कांग्रेस भी चल रही है। कांग्रेस ने अपना प्रस्‍तावित 16 सूत्रीय संकल्‍प पत्र अल्‍पसंख्‍यकों के बीच बांटकर एक बार फिर प्रदेश को जाति धर्म में बांटते हुए अपनी संर्कीण मानसिकता का परिचय दिया है।

प्रदीप

वार्ता

image