Saturday, Apr 27 2024 | Time 05:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तेलंगाना में कोरोना के रिकॉर्ड 2,083 नए मामले

तेलंगाना में कोरोना के रिकॉर्ड 2,083 नए मामले

हैदराबाद 01 अगस्त (वार्ता) तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 2,083 नए मामलों की पुष्टि के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,786 हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शनिवार को जारी किये गए बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 11 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की तादाद भी 500 के आंकड़े को पार कर 530 पर पहुंच गयी। इस दौरान 1114 मरीजों के ठीक होने के बाद राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 46,502 पर पहुंच गयी।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 17,754 सक्रिय मामले है। हमेशा की तरह इस बार भी दर्ज किये गए नए मामलों में से ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 578 नए मामले दर्ज किये गए। इसके अलावा रंगारेड्डी जिले में 228, मेडचल मलकाजीगिरी में 197, वारंगल शहरी जिले में 134 और करीमनगर जिले में 108 तथा संगरेड्डी जिले में कोरोना वायरस के नए 101 मामलों की पुष्टि की गयी।

जतिन, यामिनी

वार्ता

image