Saturday, Apr 27 2024 | Time 08:41 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 95 फीसदी के करीब

तमिलनाडु में कोरोना रिकवरी दर 95 फीसदी के करीब

चेन्नई, 28 अक्टूबर (वार्ता) तमिलनाडु में बुधवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 2,516 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 7.16 लाख के पार पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।

राज्य में अब इस महामारी के सक्रिय मामले में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 35 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,018 हो गया।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,16,751 तक पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में 3,859 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त पाने वालों की संख्या बढ़कर 6,79,377 हो गयी। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 94.78 प्रतिशत हो गयी जो मंगलवार को 94.57 फीसदी थी।

राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,378 और घटकर 26,356 रह गयी जो मंगलवार को 27,734 थी।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है लेकिन मृतकों के मामले में महाराष्ट्र के बाद इसका दूसरा स्थान है।

संजय जितेन्द्र

वार्ता

image