Saturday, Apr 27 2024 | Time 10:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव

शिमला, 19 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

वह इससे पहले गत 12 अक्टूबर लिये सैम्पल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

श्री ठाकुर का सात दिन बाद दोबारा सैम्पल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मुख्यमंत्री अब कब काम पर लौटेंगे यह डाॅक्टर ही तय करेंगे। हालाॅकि प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें कुछ दिन और होम आइसोलेशन में रहना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री अपने कुल्लू दौरे के दौरान बंजार के विधायक अरूण शौरी के सम्पर्क में आए थे। श्री शौरी बाद में कोरोना संक्रमित पाये गये थे और सम्भत: मुख्यमंत्री उनके ही सम्पर्क में आने के कारण कोरोना संक्रमित हुये। राज्य के तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय और विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सं.रमेश1955वार्ता

image