Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


यूपी में ढीली पड़ने लगी है कोरोना की गिरफ्त

यूपी में ढीली पड़ने लगी है कोरोना की गिरफ्त

लखनऊ 25 सितम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमितों के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी बरकरार रही जिसके चलते एक्टिव मरीजों की तादाद 60 हजार से नीचे आ गयी।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संदिग्धों के एक लाख 64 हजार 742 सैंपल्स की जांच की गयी जिसमें 4159 नये मामले सामने आये वहीं इस दौरान पहले से भर्ती 6075 मरीजों की स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी की गयी।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य भर में अब तक 93 लाख 10 हजार 258 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें तीन लाख 78 हजार 533 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गयी। इनमें से 5450 की मृत्यु हो गयी वहीं तीन लाख 13 हजार 686 मरीज स्वस्थ हो गये। राज्य के विभिन्न जिलों में 59 हजार 397 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से आधे से अधिक होम आइसोलेशन में हैं।

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोरोना के 580 नये मामले सामने आये जबकि 853 स्वस्थ भी हुये और नौ की मौत हो गयी। यहां अब 8954 मरीजों का इलाज चल रहा है। इस दौरान प्रयाग में 291,गाजियाबाद में 239,नोएडा में 242, वाराणसी में 228,कानपुर में 219,मेरठ में 207,गोरखपुर में 128,अलीगढ़ में 119 और झांसी में 100 नये मरीज मिले।

राज्य के 75 में से अब सिर्फ 14 जिलों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या एक हजार से अधिक है जबकि श्रावस्ती में अब कोरोना के 99 मरीज इलाज करा रहे है।

प्रदीप

वार्ता

Total Negative till date 8931725

image