Friday, Apr 26 2024 | Time 06:03 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


आतंकवादियों पर कहर बन टूटते थे रामवकील

आतंकवादियों पर कहर बन टूटते थे रामवकील

इटावा, 15 फरवरी (वार्ता) आतंकवादियों के साथ कई मुठभेड़ों में अहम योगदान देने वाले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान रामवकील की किस्मत ने गुरूवार को साथ नहीं दिया और वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमले में शहीद हो गये।

सीआरपीएफ के शहीद हेड कान्स्टेबल रामवकील के भाई आदेश चंद्र ने कहा “ मेरा भाई बहुत बहादुर था। वह जब भी छुट्टी पर आता तो बताता था कि उसके बंकर पर आंतकियों ने हमला किया तो उसने कई आंतकियो को मौत के घाट उतार दिया लेकिन अबकी बार दुर्भाग्य है कि उसकी किस्मत दगा दे गयी और वह कायराना हमले में दुनिया मे विदा ले गया। ”

रामवकील माथुर के शहीद होने की खबर पहुंचते ही पूरा जिला गम में डूब गया। मूलरूप से मैनपुरी के रहने वाले रामवकील के परिजन गमगीन माहौल मे शुक्रवार सुबह मैनपुरी के लिए रवाना हो गये है।

इटावा के अशोक नगर इलाके में अपने मायके में रह रहीं गीता और उसके तीन बेटे है जिसमें बड़े बेटे राहुल की उम्र 12 वर्ष है जो केंद्रीय विद्यालय में कक्षा अाठ का छात्र है। उससे दो साल छोटा साहुल कक्षा 7 में पढ़ता है। दोनों अपने पापा को याद करते हुए नाना नानी की गोद से हटने का नाम नहीं ले रहे है वहीं सबसे छोटा बेटा अंश भी अपनी माँ की गोद मे रोते हुए जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर हुआ क्या घर मे चीख पुकार क्यों मची है।

चार साल का अंश को नहीं पता कि उसके पापा अब कभी घर वापिस नहीं आएंगे, वही गीता रोते हुए बता रही है कि पिछले रविवार को उनके पति यह कहकर घर से गये थे कि अगले महीने घर वापिस आ कर मकान बनवाएंगे ।

मैनपुरी ज़िले के दन्नाहार थाने के विनायपुरा गॉव के रहने वाले रामवकील 2001 में सिपाही के पद से सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे जबकि 2003 में उनकी शादी इटावा के अशोक नगर निवासी दिवारी लाल की पुत्री गीता के साथ हुई थी, जम्मू में तैनाती से पहले रामवकील अलीगढ़ में तैनात थे, पिछले दो साल बच्चो की बेहतर शिक्षा के लिए शहीद ने अपने दोनों बड़े बेटे राहुल और साहुल का दाखिला केंद्रीय विद्यालय इटावा में करवा दिया था जिस कारण गीता अपने तीनों बच्चों को लेकर मायके में रह रही थीं ।

गीता के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में हैड कांस्टेबिल के पद पर कानपुर में तैनात है। गीता के ससुराल मैनपुरी में उनके ससुर का पहले ही निधन हो चुका है जबकि घर में अकेले उनके पति और मां है। शहीद की पत्नी गीता बताती है कि छुट्टी से वापस जाते समय उनके पति कहकर गये थे कि अगले महीने मार्च में आकर लोन निकाल कर अपना खुद का मकान बनवा लेंगे।

परिजनो का कहना है कि पाकिस्तान के बारे मे राजनीति ना करके पूरा देश आंतकियो के सफाये के लिए एक जुट हो कर खडा हो। यही सभी से गुजारिश है ।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image