Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दत्तात्रेय ने दड़बी में होजरी क्लस्टर में कारीगरों से की बातचीत

दत्तात्रेय ने दड़बी में होजरी क्लस्टर में कारीगरों से की बातचीत

चंडीगढ़, 28 मई (वार्ता) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने रविवार को सिरसा के गांव दड़बी में होजरी क्लस्टर का निरीक्षण कर कारीगरों से बातचीत की ।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व है। जो जितना पढ़ेगा, जीवन में उतना ही आगे बढ़ेगा। शिक्षा व्यक्ति का बौद्धिक विकास करती है, जिससे व्यक्ति हर क्षेत्र में कामयाबी प्राप्त करता है। उन्होंने दड़बी के 'फ्लावर मैन' नाम से प्रसिद्ध रामजी काे निस्वार्थ भाव से कार्य के लिए बधाई दी।

राज्यपाल ने किसानों को प्राकृतिक खेती की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सिरसा का दड़बी गांव बागवानी में अग्रणी है, जो बहुत ही खुशी की बात है। प्रदेश के अन्य गांव भी प्रेरणा ले और बागवानी को अपनाएं। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह बातचीत करते हुए कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह बेहतर कार्य कर रही है ग्रामीणों को चाहिए कि वे महिला सशक्तिकरण में सहयोगी बनकर इनकी मदद करें उन्होंने कहा कि महिलाएं शिक्षित बने और आगे बड़े महिलाएं जितनी आगे बढ़ेंगे देश उतने उन्नति करेगा।

विजय.श्रवण

वार्ता

image