Saturday, Apr 27 2024 | Time 07:48 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


ओडिशा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5000 के पार

ओडिशा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5000 के पार

भुवनेश्वर 18 जुलाई (वार्ता) ओडिशा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों के दौरान 66 मरीजों की मौत होने के बाद इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या पांच हजार के पार पहुंच गयी है।

राज्य में इस जानलेवा विषाणु के कारण अब तक 5058 मरीजों की मौत हुयी है। वहीं इस दौरान संक्रमण के 2215 नए मामले सामने आने के बाद इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 9,54,325 हो गयी है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इस दौरान राज्य में 2400 लोग काेरोना संक्रमण से मुक्त होने के साथ ही इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 9,27,926 हो गयी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछले 24 घंटों में क्वारंटीन सेंटरों से 1272 और स्थानीय स्तर संक्रमण के 943 नए मामले दर्ज किए गए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 17 जुलाई की मध्यरात्रि तक राज्य में 1,50,66,050 नमूनों के परीक्षण किए जा चुके है। और राज्य में अभी तक 1,09,06,618 लोगों को कोरोना की पहली डोज और 31,37,090 लोगों को दूसरा टीका लग चुका है।

संतोष, उप्रेती

वार्ता

image