Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:11 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप मुख्यमंत्री ने शहीद सिपाही के परिजनों से की मुलाकात

उप मुख्यमंत्री ने शहीद सिपाही के परिजनों से की मुलाकात

रायबरेली 07 जुलाई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कानपुर में पुलिस दबिश के दौरान बदमाशों के हमले के शिकार शहीद जवान महेश चन्द्र यादव के परिजनो से मुलाकात की और उन्हे सांत्वना देने के साथ एक करोड़ रूपये के आर्थिक मदद का प्रमाणपत्र सौंपा।

डा शर्मा जिले के वनपुरवा गांव स्थित शहीद के घर पहुंचे और श्री महेशचन्द्र यादव के चित्र पर पुष्प आर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उपमुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता जिसमें 80 लाख शहीद की पत्नी सुमन देवी और 20 लाख रूपये शहीद के माता राम दुलारी पिता देवनारायण यादव को भेजी गई आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र दिया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी शहीदों के परिवार को असाधारण पेंशन तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की जा चुकी है।

उप मुख्यमंत्री ने बहादुर जवानों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में प्रदेश सरकार शहीदों के परिजनों के साथ है। उपमुख्यमंत्री ने घटना को दुःखद बताते हुए कहा कि वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लगातार छापेमारी कर कार्यवाही की जा रही है तथा अनेक टीमें गठित की गई हैं।

उन्होने कहा कि सरकार द्वारा माफिया और आपराधिक प्रकृति के तत्वों के खिलाफ जो अभियान वर्तमान में चलाया जा रहा है, उसी के क्रम में यह टीम दबिश देने गई थी और उस दौरान यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।

सं प्रदीप

वार्ता

image