Friday, Apr 26 2024 | Time 13:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


डीजल.पेट्रोल के दाम नये स्तर पर

डीजल.पेट्रोल के दाम नये स्तर पर

नयी दिल्ली 04 सितम्बर(वार्ता) डालर के मुकाबले रुपए में रिकार्ड गिरावट और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम मंगलवार को लगातार दसवें दिन बढ़ते हुए नये स्तर पर पहुंच गए। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80 रुपए के नजदीक और मुंबई में 86 रुपए प्रति लीटर को पार कर गयी।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरशन लिमिटेड के अनुसार मंगलवार को पेट्रोल के दाम में 16 पैसे का और इजाफा हुआ । दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 79.31 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल 19 पैसे की बढ़त से 71.34 रुपए प्रति लीटर हो गया।

देश की वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन की कीमत चारों बड़े महानगरों में सर्वाधिक हैं। मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का दाम 86.72 रुपए और डीजल 75.74 रुपए प्रति लीटर हो गया। चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश 82.41 रुपए और 82.22 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं। कोलकाता में डीजल का दाम 75.19 रुपए और चेन्नई में 75.39 रुपए प्रति लीटर है।

इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रिकार्ड बढ़ोतरी को लेकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि वह दिन दूर नहीं है जब देश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच जायेगी। श्री नायडू ने कहा पेट्रोल की कीमत ही नहीं डालर के मुकाबले रुपया भी जल्द ही 100 रुपए के स्तर को छू लेगा।

.. चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत..

......... पेट्रोल ........... डीजल

.....दिल्ली....... 79.31.......... 71.34

.....मुंबई......... 86.72......... 75.74

.....चेन्नई......... 82.41......... 75.39

..... कोलकाता....82.22 ........ 74.19

More News
निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

निफ्टी दिसंबर तक पहुंच सकता है 25,800 से ऊपर: प्रभुदास लीलाधर

26 Apr 2024 | 10:38 AM

मुंबई, 25 अप्रैल (वार्ता) इस समय चल रहे आम चुनावों के वातावरण में बाजार के भविष्य को लेकर उत्सुकताओं के बीच वित्तीय प्रबंधन क्षेत्र की फर्म प्रभुदास लीलाधर (पीएल) ने गुरुवार को कहा कि यदि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार फिर से सत्ता में लौटती है तथा अनुमानों के अनुसार मानसून अच्छा रहता है तो भारत में शीर्ष 50 शेयरों पर आधार निफ्टी शेयर सूचकांक दिसंबर के अंत तक 25,810-27100 दायरे तक पहुंच सकता है।

see more..
पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

पारस हेल्थकेयर ने गुरुग्राम में 300 बिस्तरों के अस्पताल के लिए किया भूमि पूजन

25 Apr 2024 | 6:51 PM

गुरूग्राम, 25 अप्रैल (वार्ता) अस्पताल श्रृंखला कंपनी पारस हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के गुरुग्राम में 2006 में 300 बिस्तरों के लिए प्रस्तावित नए अस्पताल के लिए आज भूमि पूजन किया।

see more..
image